युवा समाज सेवी व जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के कोषाध्यक्ष पत्रकार श्रीश गुप्ता ने भी छात्राओं को केक खिलाकर दी बधाई
जौनपुर। शाहगंज कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में मीना मंच के तहत कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें बतौर मुख्य अतिथि साइकिलिंग के लिम्का बुक ऑफ वर्ल्ड रिकॉर्ड धारी खिलाड़ी आकाश यादव ने सभी को संबोधित करते हुए कहा कि वो पवई आजमगढ़ निवासी हैं, वो इस समय शूटिंग की तैयारी चेन्नई से कर रहे हैं। और ओलंपिक में भारत का प्रतिनिधित्व करना चाहते हैं । हाल ही में उन्हें चंडीगढ़ में आयोजित ओपन चैंपियनशिप में ब्रॉन्ज मेडल मिला है। आकाश यादव ने कहा कि आप सब खेल में आगे जाना चाहे, अध्यापिकाओं और परिजनों को पूरा सहयोग करें। मौजूदा दौर में खेलों में भविष्य उज्ज्वल है । इस अवसर पर विशिष्ट अतिथि की भूमिका में युवा समाजसेवी और पत्रकार जौनपुर प्रेस क्लब शाहगंज के कोशाध्यक्ष श्रीश गुप्ता ने भी छात्राओं को पत्रकारिता के क्षेत्र में भविष्य बनाने के लिए प्रेषित किया। साथ ही सभी ने जन्मदिन मनाने वाली छात्राओं को केक खिलाकर जन्मदिन की शुभकामनाएं दी। सभी आगंतुकों का आभार विद्यालय की वार्डन एकता नीलम ने व्यक्त किया।