समाज के सच्चे प्रहरी है हर कदम गरीबों का ख्याल रखने वाले

Share

पूर्वांचल लाइफ/निशांत सिंह

जौनपुर। बरसठी : विकास खंड बरसठी के गोरापट्टी पाण्डेयपुर अमनी में कंबल वितरण कार्यक्रम का आयोजन कृष्णकुमार उर्फ (कलूटे) पांडेय व विपिन कुमार पांडेय ने अपने निवास स्थान पर गरीबों के प्रति सहयोग रूपी कंबल वितरण का आयोजन किया। जिनमें 500 लोगो को कंबल पूर्व जिला पंचायत सदस्य दिनेश प्रसाद तिवारी व पूर्व प्रधान संतलाल चौहान के हाथों से वितरण कराया। शीतलहर का मौसम आते ही गरीब असहायों के लिए सबसे बड़ी समस्या ठंड से बचने के लिए सोचना होता है। और उस समस्या को दूर करने के लिए समाज में समाजसेवी का चोला न ओढ़े बिना ही खुद पीछे रहकर उन गरीबों की समस्या को दूर करने के लिए कृष्ण कुमार जैसे लोग भी रहते है। दिनेश प्रसाद तिवारी ने कहा कि समाज में हमें सबका ख्याल रखते हुए जीने का हुनर रखना चाहिए कि कोई भी व्यक्ति प्राकृतिक मार से ना मरे जितना भी हमसे हो सकता है हमें उसका सहयोग करने की भावना रखनी चाहिए। पूर्व प्रधान संतलाल चौहान ने कहा कि हमसे जितना भी समाज के ऐसे जरूरतमंद लोगों के लिए सहयोग हो सकेगा मै सदैव खड़ा हु और उनका भरपूर सहयोग भी करूंगा। कंबल वितरण में गरीब बनवासी, व सभी ऐसे गरीब जिनको जरूरत है गर्म कपड़ों की उनको बुला कर कंबल देने का कार्य किया गया है। इस दौरान प० राम संजीवन पांडेय, विजय शंकर पांडेय, अशोक पाठक, सुरेश पाठक, रामाकांत मिश्रा, भैया लाल यादव, सूरज पांडे, शुभम तिवारी बी डी सी, विपिन कुमार पांडेय बी डी सी, विकाश पांडेय व क्षेत्र के तमाम लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!