पुलिस के सक्त तेवर देख अपराधियों के हौसले पस्त

Share

जिला पुलिस अधीक्षक की हो रही, वाहवाही

रिपोर्ट “तामीर हसन शीबू”

जौनपुर। जनपद में पुलिस के सक्त तेवर देख वैसे ही अपराधियों के हौसले पस्त हो गए हैं। एका एक अपराधों का ग्राफ धड़ाम से नीचे गिर पड़ा है। जनपद के अपराधी किस्म के लोग अभी कुछ माह पूर्व जिनका हौसला अपराध करने में बुलंद था वह हौसला अब पूरी तरह पुलिस के सामने पस्त हो चुका है। जब से तेज तर्रार वरिष्ठ पुलिस कप्तान ने जिले का कार्यभार संभाला तब से ही जिले के एस.पी सिटी, एस.पी ग्रामीण एवं क्षेत्राधिकारी और थाना अध्यक्षों में नई उर्जा आ गई है। जनपद में बढ़ते अपराधों पर लगाम लगाने के लिए अपराधियों की ऐसी की तैसी करने में जिला पुलिस ने अपना सक्त किया वैसे ही अपराधी एकदम पस्त पड़ गए। सूत्र बताते हैं कि कुछ अपराधियों ने जिला छोड़कर अन्य प्रदेशों में शरण ले लिया हैं। पिछले कुछ वर्ष पूर्व जनपद की हालत ऐसी रही कि आए दिन कहीं न कहीं से गोलियां चलने की घटनाएं अक्सर प्रकाश में आती रहती थी। लूट, हत्या जैसे संगीन अपराधों को भी अंजाम देकर पुलिस को चुनौती देते रहे, जो वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के सक्त तेवर देख अब नौ दो ग्यारह हो चुके हैं और कुछ को तो उसका खामियाजा भी बड़े पैमाने पर भोगना पड़ा है। योगी सरकार के कथन के अनुसार इस समय पुलिस काम कर रही है और अपराधियों में यह भय हो गया है कि यदि उसने किसी घटना को अंजाम दिया तो उसका परिणाम उन्हें शीघ्र ही मिल जाएगा। इसीलिए पुलिस के प्रति उनके दिल में दहशत व्याप्त हो गई है। जनपद जौनपुर की आम जनता व्यापारी व महिलाएं अब अपने आपको सुरक्षित महसूस कर रही हैं। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय पाल शर्मा के नेतृत्व में काम करने वाली पुलिस अब अपराधियों को धाराशाई करने में तनिक भी पीछे नहीं हट रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!