संयुक्त पुलिस टीम के साथ हुई मुठभेड़ में दो अन्तर्जनपदीय पशु तस्कर गिरफ्तार/घायल

Share

पुलिस मुठभेड़ में दो पशु तस्कर हुए घायल,दोनो को लगी पैर में गोली

जौनपुर। जफराबाद क्षेत्र के बैजाबाद गांव के पास मंगलवार की देर रात को जफराबाद तथा लाइनबाजार पुलिस की संयुक्त टीम तथा पशु तस्करों के बीच हुई मुठभेड़। जिसमें दो पशु तस्करों के पैर में लगी गोली। पुलिस द्वारा बताया गया कि दोनों तस्करों के ऊपर कई जनपदों में दर्जनों मुकदमे दर्ज हैं। जफराबाद थाना प्रभारी जयप्रकाश यादव तथा थाना प्रभारी लाइनबाजार सतीश सिंह मय फोर्स मुखबिर की सूचना मिलने पर ऊक्त गांव के पास मौजूद थे। उसी समय एक बॉइक आती हुई दिखाई दी। पुलिस ने जब उसे रोका तो वह भागने लगे। परन्तु पुलिस की घेरेबंदी को देखकर बॉइक पर सवार बदमाश पुलिस पर फायरिंग करने लगे। पुलिस ने भी जवाबी फायरिंग किया, जिसमें दोनो बदमाशों के पैर में गोली लगी।घायल अवस्था मे दोनो को उपचार के लिए ले जाया गया।उनकी शिनाख्त खेतासराय थाना क्षेत्र के सरवरपुर गांव निवासी साहिल पुत्र मुस्तकीम तथा भुडकुड़हा गांव निवासी मोहम्मद दानिश पुत्र मोहम्मद असलम के रूप में हुई। इन दोनों तस्करों के उपर विभिन्न जनपदों में कई मुकदमें दर्ज हैं। जिसमें साहिल पर नौ तथा दानिश पर डेढ़ दर्जन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। दोनो की तलाश में पुलिस काफी दिनों से लगी हुई थी। मुठभेड़ में एस आई निखिलेश तिवारी, ओम प्रकाश यादव, राजेश सेंगर, विपुल राय आदि शामिल रहे।
बदमाशों के पास से एक चोरी की बाइक, बारह हजार दो सौ नगद, दो तमंचा, दो खोखा कारतूस, एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!