जौनपुर। जलालपुर थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे पर मामूली विवाद को लेकर आरोप लगा है कि कुछ दबंगों ने एक 24 वर्षीय युवक पर गाड़ी चढ़ाकर मौत के घाट उतार दिया। आरोप यह भी है कि दबंगों द्वारा कार को कई बार आगे पीछे करके युवक के ऊपर चढ़ाई गई। घटना के बाद परिजन घायल युवक को वाराणसी के एक अस्पताल में इलाज के लिए ले गयें जहां पर डाक्टरों ने युवक को मृत्यु घोषित कर दिया। युवक के मृत्यु के बाद परिजन शव घर लाकर हंगामा करनें लगें। आरोपियों की तत्काल गिरफ्तारी की मांग को लेकर परिजन शव सड़क पर रखकर चक्का जाम करने की कोशिश कर रहें थे।सूचना मिलते ही पुलिस के आलाधिकारी एसपी सिटी, सीओ, सहित कई थाने की पुलिस पहुंच गई। मौके पर केराकत के सपा विधायक तुफानी सरोज भी पहुंच गये और उग्र भीड़ को किसी तरह समझा बुझा कर शांत कराया, जिसके बाद पुलिस शव को कब्जे में ले पाई। पूरा मामला जललापुर थाना क्षेत्र के मकरा चौराहे की पास की बताई जा रही है।
बताया गया कि रेहटी गांव निवासी पंकज राजभर का उसी गांव के छोटू सिंह, रोहित सिंह से कुछ बातों को लेकर विवाद हो गया। देखते ही देखते मामूली कहा सुनी के बाद विवाद मारपीट में बदल गई। आरोप है कि मारपीट से गुस्साए छोटू सिंह और रोहित सिंह अपने कार को पंकज के ऊपर चढ़ा दिया जिससे उसकी मौत हो गई। पुलिस तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर आरोपियों के गिरफ्तार के लिए जगह-जगह दबिश दे रही है।