जौनपुर। जनपद के बदलापुर थाना क्षेत्र के एक तालाब से शुक्रवार (29 अगस्त 2025) को करीब 40 वर्षीय महिला का शव बरामद किया गया। महिला की पहचान अब तक नहीं हो सकी है।
पुलिस के अनुसार, मृतका के हाथ पर दो टैटू बने हुए हैं—एक पर “खुशबू” नाम अंकित है, वहीं दूसरे पर चाँद का निशान बना हुआ है। इसके अलावा महिला के हाथ में चूड़ियाँ, नेल पॉलिश तथा पैरों में बिछिया पाई गई है।
आवश्यक कानूनी कार्यवाही पूरी करने के बाद शव को पहचान हेतु जौनपुर मोर्चरी में सुरक्षित रखा गया है।
पुलिस प्रशासन ने आमजन से अपील की है कि यदि किसी को महिला की पहचान या उससे संबंधित कोई जानकारी हो तो नीचे दिए गए नंबरों पर सूचित करें—
सोशल मीडिया सेल जौनपुर – 9454457684
थाना बदलापुर – 9454403609
क्षेत्राधिकारी बदलापुर – 9454401632