जौनपुर। महराजगंज जगापुर बनकट न्याय पंचायत के कंपोजिट स्कूल अहिरौली, जगापुर बनकट, प्राथमिक विद्यालय सोनपुरा आदि स्कूलों में छात्रों को हिंदी, अंग्रेजी विषय पढ़ाने के साथ अध्यापकों को बताएं शिक्षण के गुण। नैट परीक्षा में छात्रों की 100% उपस्थिति को बताया अनिवार्य। अध्यापकों को शिक्षक संदर्शिका का उपयोग एवं निपुण लक्ष्य हासिल करने के उपाय बताएं। शिक्षण कार्य में दीक्षा एप के अधिकाधिक उपयोग पर बल दिया। समय-समय पर परीक्षा लेकर सफल छात्रों को पुरस्कृत करने के साथ कमजोर छात्रों को विशेष शिक्षण प्रदान करने का निर्देश दिया। खेल गतिविधि के माध्यम से रुचिकर शिक्षण प्रदान करने से छात्रों का अधिगम स्तर ऊपर उठेगा। नैट परीक्षा 27 नवंबर को कक्षा 1 से तीन तक एवं 28 नवंबर को कक्षा चार से आठ तक के छात्रों की नैट परीक्षा संपन्न होगी जिसमें सभी छात्रों की 100 प्रतिशत उपस्थिति अनिवार्य है। प्रधान व ग्राम पंचायत अधिकारी के सहयोग से कायाकल्प का अवशेष कार्य जल्द पूर्ण कराए। इस दौरान धर्मेंद्र सिंह, रमाशंकर पाल, विक्रम यादव आदि अनेकों अध्यापक मौजूद रहे।
Related Posts
शोक गीत…दो मिनट का मौन रखना
- AdminMS
- June 13, 2024
- 0
गोवंशीय तस्करों को गौ मांस के साथ पुलिस ने गिरफ्तार किया
- AdminMS
- January 18, 2024
- 0
शांत हो चुके मीरा रोड की पिच पर हिंदुत्व कार्ड का खेल
- AdminMS
- February 27, 2024
- 0