जौनपुर। खुटहन स्थानीय थाना अंतर्गत एक गांव में शनिवार शाम खेत में धान की मड़ाई कर रही मूक बधिर महिला से सामूहिक दुष्कर्म करने के आरोप में ट्रैक्टर चालक और उसके साथी पर मुकदमा दर्ज किया गया है। सोमवार को कार्रवाई की बात पुलिस की मौजूदगी में पीड़िता का मेडिकल परीक्षण कराया गया। बताते हैं कि शनिवार शाम जन्मजात मूक बधिर दंपति खेत में धान की मड़ाई कर रहे थे रात 8:30 बजे मड़ाई खत्म होने के बाद ट्रैक्टर चालक ने मेहनताना मांगा महिला का पति पैसे लेने घर चला गया खेत से उसका घर लगभग आधा किलोमीटर दूर था मौका पाकर ट्रैक्टर चालक बबलू यादव वह पीड़िता के गांव के ही सर्वेश गौतम अपने खेत में उसके साथ दुष्कर्म किया। पीड़िता के पति को लौटता देख दोनों आरोपी फरार हो गए। घटना के दूसरे दिन रविवार को गांव में सुलह समझौते को लेकर दिनभर पंचायत चलती रही लेकिन पीड़िता राजी नहीं हुई। थानाध्यक्ष दिव्य प्रकाश सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों पर नामजद मुकदमा दर्ज किया गया।
सामूहिक दुष्कर्म के आरोपियों पर मुकदमा दर्ज
