जौनपुर। नगर स्थित मोहल्ला रसूलाबाद निवासी प्रशांत कुमार गुप्ता पुत्र स्वर्गीय ज्ञानेंद्र कुमार गुप्ता ने जिला उपभोक्ता फोरम में वाद दाखिल करते हुए आरोप लगाया है कि 16 फरवरी 2021 को समय लगभग 9 बजे रात वाजिदपुर तिराहे पर स्थित एक रेस्टोरेंट में पिज़्ज़ा लेने गये हुए थे। प्रार्थी ने 59 के दर से दो पिज़्ज़ा खरीदा लगभग 15 मिनट बाद उपरोक्त पिज़्ज़ा कंपनी के सेवा दाता ने पिज़्ज़ा डिब्बे में पैक कर दे दिया। पिज़्ज़ा ले जाने के लिए जब उन्होंने कैरी बैग की मांगा किया तो उनसे पिज़्ज़ा के अलावा अतिरिक्त चार्ज के रुप में 15 रूपए और मांग की गई। ऐसे में प्रशांत कुमार गुप्ता ने पिज़्ज़ा लेने से जब इनकार किया तो उसके साथ दुर्व्यवहार किया गया और उनसे जबरदस्ती कैरी बैग के नाम पर 15 रुपये अतिरिक्त ले लिया गया। इसके अतिरिक्त पांच प्रतिशत के दर से जीएसटी भी चार्ज किया गया। बार-बार अनुचित पैसा देने से मना करने पर प्रतिष्ठान के कर्मचारियों द्वारा उनसे दुर्व्यवहार किया गया और अपशब्दों का भी प्रयोग किया गया। इस संबंध में उपभोक्ता फोरम के न्यायालय ने प्रतिष्ठान के खिलाफ नोटिस जारी करके न्यायालय में तलब किया है। इस तरह से जितने भी कुछ अधिकांश प्रतिष्ठान हैं वह ग्राहकों को कैरी बैग व झोले के नाम पर चुना लगाने से नहीं चुकतें।
Related Posts
विद्यार्थी डिग्री के साथ-साथ उद्यमी और रोजगारदाता बनें – विक्रम सिंह
- AdminMS
- February 17, 2024
- 0
“जौनपुर ब्रेकिंग” पावर हाउस वर्कशाप शाप में लगी भीषण आग
- AdminMS
- June 15, 2024
- 0