जौनपुर। नगर क्षेत्र सर्व शिक्षा अभियान में समेकित शिक्षा के अन्तर्गत दिव्यांग बच्चों के भ्रमण का कार्यक्रम मनगढ़ प्रतापगढ़ के लिए जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी डॉ गोरखनाथ पटेल ने हरी झंड़ी दिखाकर रवाना किया। जिला समन्वयक समेकित शिक्षा शशिधर उपाध्याय ने बताया कि जनपद से 150 बच्चे मनगढ़ प्रतापगढ़ भ्रमण पर जा रहें हैं।जिसमें तीन बस की गई है जिसकी निगरानी मै स्वतः कर रहा हूं सभी बच्चों को रास्ते में लंच पैकेट, भोजन की व्यवस्था की गई है, दिव्यांग बच्चों की देख रेख के लिए विशेष शिक्षको को लगाया है साथ में विशेष शिक्षक प्रमोद कुमार माली, संजय मिश्रा, अमरबहादुर पटेल, सन्तोष मिश्रा ज्योति सिंह, अभिलाषा श्रीवास्तव, माधुरी, निधि, मनोरमा, विजय सिंह, विवेक सिंह, रमाशंकर, रमेश मौर्या आदि विशेष शिक्षक उपस्थित रहे।
दिव्यांग बच्चों ने किया मनगढ़ धाम का भ्रमण
