पूर्वांचल लाइफ
जौनपुर। एचडीएफसी बैंक की तरफ से जिला अस्पताल में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के०के० राय ने फीता काटकर किया। रक्तदान को जीवन दान के रूप में देखा जाता है। इसी भावना को साकार करने के उद्देश्य से एचडीएफसी बैंक द्वारा जिला अस्पताल के ब्लड बैंक में रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। इस रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य है कि समाज में लोगों को रक्तदान के लिए प्रेरित करें। जिससे जरूरतमंदों को रक्त मिल सके। मुख्य अतिथि मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के०के० राय ने रक्तदान करने को लेकर लोगों को प्रेरित किया और बैंक के लोगों का धन्यवाद दिया। मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ के०के० राय ने कहा कि रक्तदान एक महान कार्य है। बैंक द्वारा किए जा रहे इस पुनीत कार्य के लिए बधाई दिया। इस अवसर पर एचडीएफसी बैंक के ऑपरेशन मैनेजर राजीव कुमार, पंकज पांडे, अभिषेक यादव, अभिषेक सिंह, अग्रसेन यादव, ब्रह्मयज्ञ मिश्रा व अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।