विद्यालय में अभिभावक शिक्षक की बैठक हुई संपन्न

Share

जौनपुर। खुटहन चंद्रा पैराडाइज इंटर कॉलेज में अभिभावक/अध्यापक मीटिंग का हुआ आयोजन! छात्र-छात्रों के विकास के लिए पी.टी.एम का आयोजन किया गया, जिससे अभिभावक अध्यापक एवं बच्चों को स्‍कूल में अध्यापक आमने सामने मिलने पर ही उनके व्यवहारिक जीवन के बारे में पता चलता है। ऐसे में आपको अपने बच्‍चे की सही प्रोग्रेस, सामाजिक जीवन एवं सुधार करने के लिए पेरेन्‍ट-टीचर मीटिंग में जरूर जाना चाहिए। इस कार्यक्रम में माता-पिता और शिक्षक के बीच एक बैठक होती है। इस बैठक में बच्चे की प्रगति और सीखने के बारे में बातचीत होती है। इस बैठक का मकसद, माता-पिता और शिक्षक के बीच मिलकर बच्चों के भविष्य को आगे कैसे ले जाना चाहिए उनके आगे का जीवन कैसे बेहतर कर सकते है के सम्बन्ध में विचार विमर्श होता है, ताकि बच्चे के विकास में मदद मिल सके। आपका बच्‍चा कक्षा में अच्‍छा कर रहा है तो भी आपको उसके अध्यापक से बात करके उसके परिश्रम में और सुधार लाने के लिए बात करनी चाहिए। कुछ बच्चे दूसरे बच्चों के साथ कैसा व्यवहार करते है, क्या वो कक्षा में दूसरे छात्र और अध्यापक से घुल-मिल कर बात करता है या फिर वह चुप-चाप किसी कोने में बैठा रहता है, स्कूल के बहाने कही और घूमने तो नही जाता है, ज्यादा समय पढ़ाई में न लगाकर किसी और जगह समय देता है, इन सब बातों का पता लगाने के लिए पी.टी.एम में जरूर जाएं।

इस कार्यक्रम में चन्द्रेश यादव प्रधानाचार्य, विनोद कुमार उपप्रधानाचार्य, शैलेन्द्र कुमार उपाध्याय, राजेंद्र प्रसाद यादव, रामदवर यादव, रामबदन यादव, अखिलेश यादव, शैलेंद्र कुमार उपाध्याय, सिकन्दर यादव, कमलेश ओझा, चंद्रजीत, आनन्द विश्वकर्मा, हेमचन्द्र यादव आदि लोग उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!