जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डा0 अजय पाल शर्मा के निर्देशन में तथा अपर पुलिस अधीक्षक नगर व क्षेत्राधिकारी नगर के पर्यवेक्षण एवं दिशा–निर्देशन में 19 नवम्बर 2024 को थाना कोतवाली पुलिस द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु0अ0सं0-470/24 धारा-304/317(2) बीएनएस से सम्बन्धित अभियुक्तागण 1.उर्मिला उर्फ मीरा पत्नी पोतन हरिजन उर्फ हरिजन 2. मीना पत्नी लल्ली हरिजन नि0गण नरौली थाना सिधारी जनपद आजमगढ आवेदक की सूचना पर पालिटेक्निक चौराह जौनपुर से नियमानुसार 18 नवम्बर 2024 को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तारी कर आवश्यक विधिक कार्यवाही कर मा0 न्यायालय के समक्ष भेजा गया।
अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 470/24 धारा 304/317(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
2.मु0अ0सं0 412/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना कोतवाली जनपद जौनपुर
3.मु0अ0सं0 566/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर
4.मु0अ0सं0 584/24 धारा 303(2) बीएनएस थाना लाईनबाजार जनपद जौनपुर।
बरामदगी-
1.एक चैन पीली धातु
2.अभियुक्ता उर्मिला उर्फ मीरा के पास से 2000 रुपये
3.अभियुक्ता मीना के पास से 1500 रुपये बरामद।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम –
प्रभारी निरीक्षक महमूद आलम अंसारी थाना कोतवाली, म0उ0नि0 आरती सिंह थाना कोतवाली, हे0का0 सरोजा देवी थाना कोतवाली, म0का0 अर्चना मौर्या थाना कोतवाली, का0 चन्द्रप्रकाश मौर्या थाना कोतवाली जौनपुर।