बलरामपुर। हॉकी इंडिया,नई दिल्ली से संबद्ध एम.एल.के.पी.जी.कॉलेज, बलरामपुर द्वारा आयोजित महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह अखिल भारतीय प्राइज मनी हॉकी टूर्नामेंट का तीसरा मैच आईटीबीपी जालंधर बनाम स्पोर्ट्स सेंट्रल बोर्ड लखनऊ के मध्य खेला गया। मुख्य अतिथि के रूप में खिलाड़ियों से परिचय करती स्कॉलर्स एकेडमी इंटर कॉलेज उतरौला की प्रबन्धक एव विभागाध्यक्ष वनस्पति विज्ञान विभाग श्री लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज,गोंडा डॉ० रेखा शर्मा एवं का०सु० साकेत पीजी कॉलेज,अयोध्या में प्राणि विज्ञान विभाग के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ० अरविंद कुमार शर्मा ने प्राप्त किया। इस अवसर पर प्राचार्य प्रोफेसर जनार्दन प्रसाद पांडेय, आयोजन सचिव डॉ० राजीव रंजन, डॉ० आलोक शुक्ला, डॉ० ऋषि रंजन पाण्डेय एवं आयोजन अध्यक्ष लेफ्टिनेंट कर्नल आर. के. मोहनता उपस्थित रहे।
महाराजा सर भगवती प्रसाद सिंह हाॅकी टूर्नामेंट का हुआ आयोजन
