जौनपुर। पवित्र रमजान माह की 23वीं शबे कद्र के अवसर पर नगर के मोहल्ला ख्वाजा दोस्त पोस्तीखाना में पूरी रात इबादत का सिलसिला जारी रहा। बड़ी संख्या में अकीदतमंदों ने मस्जिद में जमा होकर नमाज अदा की और बारगाह-ए-इलाही में सजदा कर दुआएं मांगी।
रातभर चले इस धार्मिक आयोजन में नमाजियों ने विशेष रूप से देश में अमन-शांति, भाईचारे और खुशहाली की दुआ मांगी। साथ ही, गुनाहों से तौबा करते हुए खुदा से रहमत और बरकत की फरियाद की। इस दौरान मस्जिद में रूहानी माहौल बना रहा और अकीदतमंद इबादत में डूबे रहे।
शबे कद्र की इस मुबारक रात में कुरआन की तिलावत और विशेष दुआओं का भी आयोजन किया गया। धार्मिक विद्वानों ने इस रात की फजीलत पर रोशनी डालते हुए कहा कि यह रात हजार महीनों से बेहतर होती है और इसमें की गई इबादत का सवाब कई गुना बढ़ जाता है।
इस मौके पर स्थानीय अकीदतमंदों ने भी बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया और पूरी रात जागकर अल्लाह की रहमत की दुआ मांगी। आयोजन में नगर के कई सम्मानित व्यक्तियों की भी भागीदारी रही।