जौनपुर। 19 नवम्बर 2024 को एचआईवी संक्रमित लोगों को विभिन्न सामाजिक योग योजनाओं के जागरूकता हेतु मुख्य चिकित्सा अधीक्षक अमर शहीद उमानाथ सिंह जिला चिकित्सालय के तत्वावधान में एक सेमिनार का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जौनपुर की तरफ से डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल डॉ दिलीप कुमार सिंह एवं कार्यालय के राजेश कुमार एवं निशांत दिशा यूनिट मंडल वाराणसी जिला प्रोबेशन अधिकारी, समाज कल्याण अधिकारी, महिला एवं बाल कल्याण विकास अधिकारी सभी आइसीटीसी जिला जौनपुर टीआईआई सीएससी जौनपुर एवं डब्ल्यू एस पाथ जौनपुर द्वारा जिला चिकित्सालय के सभा का घर कक्षा में आयोजित कैंप मेंप्रतिभाग किया गया। इसमें बड़ी संख्या में चिकित्सालय और बाहर के संभ्रांत लोग उपस्थित थे।
इस सेमिनार में बोलते हुए डॉ दिलीप कुमार सिंह के द्वारा एड्स की उत्पत्ति एड्स का कारण और बचाए के उपाय के साथ-साथ संक्रमित लोगों के विधिक अधिकारों के बारे में विस्तार से बताया गया और यह अभी बताया गया कि इसमें सुरक्षा ही बचाव है साथ-साथ एड्स की उत्पत्ति के बारे में बताया गया कि यह अफ्रीका के बंदरों और चिंपांजियों में सबसे पहले पहले इसके संपर्क से मनुष्य में आया, इस साक्षरता कैंप में डॉक्टर शक्ति खान डी दिशा यूनिट के मनीष सिंह और पूनम गुप्ता, केतन, सुनील, रवि और डॉटस की तरफ से भी अत्यंत रोचक और ज्ञानवर्धक जानकारी एड्स के बारे में दी गई और जिला चिकित्सालय एवं उससे जुड़े जगह पर एड्स की चिकित्सा व्यवस्था पर विस्तार से प्रकाश डाला गया और यह भी बताया गया कि एड्स का प्रचार प्रसार असुरक्षित एवं संभोग द्वारा संक्रमित इंजेक्शन के द्वारा संक्रमित व्यक्तियों का खून चढ़ाने के द्वारा और शारीरिक संपर्क से बहुत तेजी से फैलता है। अभी तक इसकी बहुत प्रभावित चिकित्सा व्यवस्था न होने से इससे बचाव किया जाना अत्यंत आवश्यक है और इस पर सरकार तथा चिकित्सा विभाग की ओर से दी जाने वाली सहायता के बारे में भी प्रकाश डाला गया।
इस समारोह का सुंदर संचालन डॉक्टर सीमा सिंह काउंसलर के द्वारा और आभार और धन्यवाद मुख्य चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा दिया गया। इस समारोह में एड्स के लिए समर्पित कार्य करने वाले चिकित्सा विभाग के लोगों को सम्मानित और जिला चिकित्सालय के चिकित्सा अधीक्षक के द्वारा डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह डिप्टी चीफ डिफेंस काउंसिल को सम्मानित किया गया।