भविष्य में इससे और बेहतर कार्य किए जाने हेतु दिए गए निर्देश
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। अभिमन्यु मांगलिक पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा सीसीटीएनएस पोर्टल पर निर्धारित कार्यों को तय सीमा के अंदर पूर्ण किए जाने, तत्समय ही अधिक से अधिक डाटा फीडिंग व डाटा सिंक की कार्यवाही हेतु जनपदीय सीसीटीएनएस कोऑर्डिनेटर को लगातार निर्देश दिए जा रहे हैं। उक्त निर्देश के क्रम में भदोही जनपदीय कोऑर्डिनेटर, श्री सौरभ तिवारी के नेतृत्व में सीसीटीएनएस पुलिसकर्मियों द्वारा लगातार सीसीटीएनएस पोर्टल पर सूचनाओं को तय समय के अंदर फीडिंग व सिंक की कार्यवाही की जा रही है। पुलिस तकनीकी सेवाएं, मुख्यालय लखनऊ उत्तर प्रदेश द्वारा सीसीटीएनएस पोर्टल पर जनपदीय पुलिस द्वारा किये गए कार्यों की परफॉर्मेंस के आधार पर सभी जनपदों की प्रदेश स्तर पर मासिक रैंकिंग जारी किया जा रहा है। माह अगस्त 2025 की रैंकिंग में जनपद भदोही पुलिस को 100 में 99.99 प्रतिशत अंक मिले, जिसके आधार पर प्रदेश स्तर पर पांचवा एवं जोन/रेंज में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ है। सीसीटीएनएस की मासिक रैंकिंग कुल 97 कार्यों के प्रदर्शन के आधार पर की जाती है। श्री अभिमन्यु मांगलिक, पुलिस अधीक्षक भदोही द्वारा डीसी सौरभ तिवारी व सीसीटीएनएस टीम द्वारा किए गए कार्य की प्रशंसा करते हुए बधाई दी गई और भविष्य में भी और बेहतर कार्य किए जाने हेतु निर्देशित किया गया। यूपी पुलिस में नागरिक सेवाएं के तहत किसी भी प्रकार के आवेदन हेतु नागरिकों को थानों, डीसीआरबी, liu का चक्कर न लगाना पड़े इसलिए ऑनलाइन व्यवस्था की गई है, जिसे भदोही पुलिस द्वारा पूर्ण ईमानदारी, पारदर्शी एवं समयबद्ध तरीके से कार्यवाही की जा रही है।