जौनपुर। गौराबादशाहपुर, केराकत कोतवाली के माइक्रोटेक स्कूल के पास शनिवार की रात साढ़े सात बजे के करीब अज्ञात वाहन से धक्का लगने से दो बाइक सवार घायल हो गये एक का मौके पर मौत हो गयी, दूसरा बुरी तरह घायल हो गया। सुचना पर मुफ्तीगंज चौकी प्रभारी जुगल किशोर राय मौके पर पहुंच कर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया घायल को जिला चिकित्सालय भेजा गया। जाफराबाद थाना के करमही गांव निवासी योगेन्द्र 24 पुत्र बेचू गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के अमरा गांव निवासी अपने मित्र संजय के साथ बाइक से शनिवार की रात साढ़े सात बजे के पेसारा मार्ग पर जा रहे थे। मुर्तजाबाद माइक्रोटेक स्कूल के पास अज्ञात वाहन से धक्का लगने से योगेन्द्र की मौके मौत हो गयी जबकि संजय का दाहिना पैर टूट गया।
दुर्घटना में युवक की मौत, एक घायल
