जौनपुर। खुटहन स्थानीय थाना अंतर्गत पटैला बाजार में तरंग ट्रेडर्स का उद्घाटन मौलाना मोहिबुल्ला द्वारा फीता काटकर किया गया। उद्योग व्यापार मंडल पटैला के उपाध्यक्ष अफजल खान ने बताया कि हमारे यहां कूलर, फ्रिज, वाशिंग मशीन, बेड, सोफा, सिंगारदान, गद्दा, आलमीरा, सिलाई मशीन, टीवी, एसी, प्रेस, मिक्सर, पंखा, आटा चक्की, व वायरिंग पार्ट इत्यादि सामान उचित दाम पर उपलब्ध है। इस मौके पर उद्योग व्यापार मंडल खुटहन अध्यक्ष भगौती यादव, उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष पटैला अशोक कुमार निगम, महामंत्री परवेज अंसारी, संरक्षक विनोद कुमार सोनी, उपाध्यक्ष मुस्लिम अंसारी, सुनील कुमार सिंह, पटैला प्रधान अंसार अहमद कैफी बब्बू अंसारी एजाज, अमजद, सिकंदर, पंकज अग्रहरि, जुम्मन, पत्रकार अरुण यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों के संस्थान का हुआ भव्य उद्घाटन
