तृतीय स्तर तक पहुँचे प्रतिभावान विद्यार्थी
जौनपुर शाहगंज!
शिक्षा के क्षेत्र में लगातार नई ऊँचाइयाँ छू रहा शिवब्रत सिंह चिल्ड्रेन एकेडमी एक बार फिर सुर्खियों में है। विद्यालय के मेधावी छात्रों ने सी.पी.एस. ओलंपियाड फाउंडेशन परीक्षा 2024-25 में उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए तृतीय स्तर ओलंपियाड के लिए क्वालीफाई किया है।
देशभर से हुई हजारों प्रतिभागियों की कड़ी प्रतिस्पर्धा में विद्यालय के छात्रों ने अपनी प्रतिभा का लोहा मनवाया। चयनित विद्यार्थियों के नाम इस प्रकार हैं-
आस्था (कक्षा 3, गणित ओलंपियाड)
आर्यश यादव (कक्षा 4, गणित ओलंपियाड)
आयुष (कक्षा 3, गणित ओलंपियाड)
आयुष गुप्ता (कक्षा 3, गणित ओलंपियाड)
इन सभी प्रतिभागियों ने द्वितीय स्तर परीक्षा में शानदार सफलता हासिल की और अब प्रतिष्ठित तृतीय स्तर ओलंपियाड में विद्यालय एवं क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करेंगे।
कार्यक्रम के दौरान सी.पी.एस. ओलंपियाड फाउंडेशन के चेयरमैन संजय कुमार, नेशनल कोऑर्डिनेटर ज्योति सिंह एवं डायरेक्टर कुलदीप मौर्य ने चयनित छात्रों को आकर्षक शील्ड और प्रमाणपत्र प्रदान कर सम्मानित किया।
विद्यालय प्रबंधन ने इस उपलब्धि पर गर्व व्यक्त करते हुए कहा कि यह सफलता छात्रों की मेहनत, शिक्षकों की मार्गदर्शक भूमिका और अभिभावकों के सहयोग का परिणाम है। प्रबंधन ने विश्वास जताया कि आने वाले समय में विद्यालय के विद्यार्थी राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी अपनी प्रतिभा का परचम लहराएँगे।