गोपीगंज के खड़हट्टी मोहाल स्थित एक प्रतिष्ठान पर काम कर देर रात वापस लौट रहे थे घर
परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर ट्रक चालक के खिलाफ दी तहरीर
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर दो सगे भाई हादसे का शिकार हो गए। इनमें एक की मौत हो गई, जबकि दूसरे का अस्पताल में इलाज चल रहा है। दोनों भाई गोपीगंज के एक प्रतिष्ठान से काम खत्म कर घर लौट रहे थे। इसी दौरान हादसा हुआ। आपको बताते चलें कि वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर किनारे खड़े ट्रक में बाइक की टक्कर होने से दो सगे भाई गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना में बड़े भाई की मौत हो गई। जबकि छोटे भाई का वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। दोनों गोपीगंज के खड़हट्टी मोहाल स्थित एक प्रतिष्ठान पर काम कर देर रात वापस घर लौट रहे थे।
कोतवाली क्षेत्र के बैरीबीसा निवासी रामधनी यादव (35) और उनके छोटे भाई अनिल यादव (30) गोपीगंज के खड़हट्टी मोहाल स्थित एक प्रतिष्ठान पर काम करते थे। हर दिन वे काम खत्म कर वापस एक साथ ही घर लौटते थे। बुधवार की रात भी वे वापस घर लौट रहे थे। बताया जा रहा है कि वाराणसी-प्रयागराज हाईवे पर गिराई के पास एक ट्रक खड़ा था। अचानक अनियंत्रित होकर उनकी बाइक हाईवे किनारे खड़े ट्रक में जा भिड़ी। जिसमें दोनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों की मदद से तत्काल दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र गोपीगंज पहुंचाया गया। जहां दोनों की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सकों ने रेफर कर दिया। रास्ते में बड़े भाई रामधनी यादव ने दम तोड़ दिया। वहीं छोटे भाई अनिल यादव का वाराणसी ट्रामा सेंटर में उपचार चल रहा है। घटना की जानकारी होते ही परिजनों में कोहराम मच गया। परिजनों ने कोतवाली पहुंच कर ट्रक चालक के खिलाफ तहरीर दी।