“पूर्वांचल लाईफ” जौनपुर
शहीद- ए आजम भगत सिंह, सुखदेव और राजगुरू की शहादत दिवस सद्भावना क्लब के अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह की अध्यक्षता में सब्जी मंडी स्थित भगत सिंह पार्क में मनाया गया। अध्यक्ष हफ़ीज़ शाह ने कहा की इन युगपुरूषों को याद करने का मतलब है, उनके अधूरे सपनों को मंजिल तक पहुंचाने का वीणा उठाना है। महज याद करना और सिर्फ ये समझना की भगत सिंह और उनके जांनिसार योद्धाओं की कुर्बानी सिर्फ ब्रिटिश सम्राज्यवाद से मुक्ति तक सीमित थी ऐसा नहीं है। पूर्व अध्यक्ष मधु सूदन बैंकर ने कहा की भगत सिंह के पुर्वज क्रांतिकारियों और उनके साथियों ने आर्थिक सामाजिक-राजनैतिक समानता की आकांक्षा की थी।विनीत गुप्ता व अमित गुप्ता ने संयुक्त रूप से कहा की आज जरूरत है देश में मुकम्मल आजादी के लिए जद्दोजहद करने की जो शहीद- ए – आजम भगत सिंह ,सुखदेव ,राजगुरू समेत सभी क्रांतिकारियों के सपनों का भारत बन सके। हर्ष माहेश्वरी ने कहा की भगत सिंह और उनके साथियों ने इतनी कम उम्र में शहादत देकर ब्रिटिश हुकूमत से देश आजाद कराने की बुनियाद रखी जिसकी वजह से बाद में देश आजाद हुआ। सभी लोगो ने भगत सिंह की प्रतिमा पर फूल माला अर्पित करके इंकलाब का नारा लगा कर श्रदांजलि दी।कार्यक्रम का संचालन करते हुए कोषाध्यक्ष मोहम्मद रज़ा खान ने कहा की इन वीर सपूतो के बलिदान से आज के युवाओं को प्रेरणा लेना चाहिए। कार्यक्रम संयोजक लोकेश जावा ने आभार प्रकट करते हुए कहा की इन वीर सपूतो के बताये मार्ग पर चल कर देश को प्रगति के पथ पर ले जाना है। कार्यक्रम में मुख्य रूप से चंद्रेश मौर्या, धीरज गुप्ता समेत सद्भावना क्लब के सभी सदस्य व अन्य लोग उपस्थित रहे।