केराकत संवाददाता अरविंद यादव
केराकत जौनपुर।
क्षेत्र के सरायबीरु स्थित पुलिस बूथ के समीप बुद्धवार की शाम लगभग सात बजे जय पहलवान बाबा सेवा समिति के द्वारा पुलवामा हमले के 5वी बरसी पर शहीद हुए 40 सीआरपीएफ के जवानों के चित्र पर पुष्प अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए नम आंखों से शहीदों के बलिदान और शौर्य को याद कर भारत माता जिंदाबाद के नारे लगाए गए। इस दौरान कैंडल भी जलाया गया। उपस्थित पूर्व फौजी सुबास यादव ने बताया कि आज का दिन हर भारतवासी कभी भूल नही पाएगा पुलवामा हमले में किसी ने अपना बेटा खोया तो, किसी ने अपना भाई तो, किसी ने अपना सुहाग खोया। ऐसे वीर सपूतों को हम सब नमन करते हैं जिन्होंने देश के लिए अपने प्राणों की आहुति दे दी। उन्होंने कहा कि अपने साथियों को खोने के साथ-साथ उन पर गर्व महसूस होता है। जिन्होंने देश की संप्रभुता और अखंडता की रक्षा के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर कर दिए। देश शहीद जवानों और उनके परिजनों का सदैव ऋणी रहेगा। इस अवसर पर सब इंस्पेक्टर सच्चिदानंद, सब इंस्पेक्टर संजय सिंह यादव, हेड कांस्टेबल नंदलाल यादव, कांस्टेबल रणविजय सिंह, कांस्टेबल भुवर यादव, सरायबीरु ग्राम प्रधान सूबेदार सोनकर,रूपेश शर्मा उर्फ बाबा समेत भारी संख्या में लोगों की भीड़ मौजूद रही।