रोटरी क्लब वाराणसी कबीर की तरफ से कंपोजिट विद्यालय, भदैनी पर निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन गत शनिवार को किया गया। जिसमें दंत रोग विशेषज्ञ डॉक्टर प्रद्युम्न राय, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉक्टर वंदना मक्कड़, नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉक्टर भावेश मक्कड़, जनरल फिजिशियन डॉक्टर रोहित चौबे ने स्कूल के बच्चों के स्वास्थ्य की जांच की एवं उपयुक्त दवाई भी अपने पास से दिया। इस अवसर पर बच्चों के माता-पिता ने भी अपना जांच कराया, कार्यक्रम में कार्यक्रम संयोजक रोटेरियन अजय दुबे ने स्वागत भाषण किया रोटेरियन अमरचंद अग्रवाल ने अतिथियों का परिचय कराया एवं चार्टर अध्यक्ष रोटेरियन निलेश कुमार भुवालका ने सभी अतिथि का सम्मान व धन्यवाद किया। मिडिया को जानकारी देते हुए रोटेरियन अजय दुबे नें जनपद के पत्रकार और शिक्षक पंकज कुमार मिश्रा को बताया कि इस अवसर पर मुख्य अतिथि पूर्व मंडलाध्यक्ष रोटेरियन उत्तम अग्रवाल जी ने क्लब को बहुत सी शुभकामनाएं दी और रोटरी के उद्देश्यों की पूर्ति और सेवा के लिए रोटरी क्लब कबीर को बधाई दिया। विशिष्ट अतिथि रोटेरियन रमेश गुप्ता असिस्टेंट गवर्नर ने कहा कि आपका क्लब दिन प्रतिदिन उत्थान की ओर है और मेरी जब जहां जरूरत है मैं उपलब्ध हूं, विशिष्ट अतिथि रोटेरियन दीपक अग्रवाल ने अपने संबोधन में कहा कि मुझे खुशी है कि मैं इस क्लब का जीएसआर हूं और आपके क्लब से शुरू से जुड़ा हुआ हूं आप सभी के कार्यों से और क्षमताओं से पूर्व परिचित हूं और आपको जब भी मेरी किसी तरह की भी आवश्यकता हो तो मैं उपलब्ध हूं। इस अवसर पर अतिथियों का सम्मान दुपट्टा पहनाकर और पौधा दे कर रोटेरियन आभा भुवालका, रोटेरियन भावना विश्वास, रोटेरियन सौरभ मिश्रा,रोटेरियन अजय गर्ग एवं रोटेरियन गौरव त्रिपाठी ने किया। इस अवसर पर स्कूल के शिक्षको को भी सम्मानित किया गया।
Related Posts
किशोरियों एवं महिलाओं में हाइजिन किट का वितरण
- AdminMS
- May 21, 2024
- 0
आभूषण की दुकान में पीछे की दिवाल काटकर चांदी के आभूषण एवं नगदी चोरी का मामला
- AdminMS
- September 17, 2024
- 0