लालानगर का टोल टैक्स नियमा अनुसार स्थाई नहीं
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। समाजवादी पार्टी के नेता राजू पांडे ने परिवहन राजमार्ग मंत्री भारत सरकार
नई दिल्ली को एक पत्र के माध्यम से ध्यान आकर्षित कराते हुए कहा है कि लाला नगर टोल प्लाजा भदोही उत्तर प्रदेश लाला नगर का टोल टैक्स नियमा अनुसार स्थाई नहीं है जनपद भदोही में टोल टैक्स पर कुछ भदोही की गाड़ियां (UP66) हैं इनको टोल टैक्स की सुविधा फ्री होनी चाहिए। राजू पांडे सपा नेता ने कहा कि टोल प्लाजा पर अगर यह छूट नहीं दिया गया तो अपने सभी सपा समर्थकों के साथ एक हफ्ते के अन्दर अपनी मांगों को लेकर हम अनशन पर बैठेंगे। सपा नेता ने जिला अधिकारी से कहा कि (UP66) हमारे जिला की जितनी भी गाड़ियां हैं। इनको टोल टैक्स फ्री होनी चाहिए। अगर नहीं हुआ तो, अपने सैकड़ो समर्थकों के साथ 20/12/2024 को चक्का जाम करेंगे। जिसकी सारी जिम्मेदारी शासन व प्रशासन की होगी। इस मौके पर पप्पू तिवारी सुजातपुर, सत्यम पांडे,
भूपेंद्र यादव नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य, वीरेंद्र यादव, महेश यादव, चंद कुमार यादव, रोहित मिश्रा, लवकुश मिश्रा, धर्मेंद्र यादव जिज्ञासु आदि मौजूद रहे।