पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों को नामांकन किया गया

Share

जौनपुर। विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत जनपद के विकासखंड सिकरारा की ग्राम पंचायत बिशुनपुर गुजारा और रसुलपुर, सिरकोनी की ग्राम पंचायत सेहमलपुर और तालामझवारा, मुफ्तीगंज के ग्राम पंचायत अमरा और असवारा, केराकत की बेहडा और थानागद्दी, डोभी की ग्राम पंचायत विहरदर और मन्दूपुर, रामनगर की ग्राम पंचायत गोता और परेवा, बरसठी की ग्राम पंचायत दाउदपुर और घाटमपुर, मछलीशहर की ग्राम पंचायत करियांव और जरौना, मुंगराबादशाहपुर की ग्राम पंचायत सरायचौहान और छनेहता, महराजगंज की ग्राम पंचायत डन्डवा और पुरागम्भिरशाह, बदलापुर के ग्राम पंचायत कैथोरा और कुंधुआ, सुईथाकला की ग्राम पंचायत मयारी और रूधौली, शाहगंज की ग्राम पंचायत सुरीस और ताखा पश्चिम में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के तहत एलईडी वैन के माध्यम से सरकार की योजनाओ के प्रचार प्रसार के साथ ही स्वास्थ्य शिविर में लोगों का जांच किया गया। पीएम उज्ज्वला के तहत नये व्यक्तियों का नामांकन किया गया। उपस्थित लोगों ने देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया। वही ड्रोन से नैनौ यूरिया, डीएपी का प्रर्दशन किया गया और बायोमैट्रिक प्रमाणीकरण, पीएम किसान योजना में नया पंजीकरण, ई-के0वाई0सी0 की सुविधाओं से ग्रामवासियों को आच्छादित किया गया।

कृषि विभाग द्वारा जागरूकता स्टॉल लगाते हुए विभिन्न कृषि, कृषक आधारित योजनाओं के बारे में ग्रामीणों को प्रोत्साहित किया गया। प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के अन्तर्गत प्रमाण पत्र वितरित किया गया। कृषि विभाग द्वारा मृदा परीक्षण, प्राकृतिक खेती, श्री अन्न मिलेट्स की उपयोगिता, स्थानीय कृषि उत्पादन संगठनों के उत्पादन के प्रति प्रदर्शनी रबी अभियान के अन्तर्गत प्रगतिशील कृषकों द्वारा उच्च उत्पादकता प्राप्त करने हेतु संवाद कार्यक्रम किया गया।

स्वास्थ्य विभाग के अन्तर्गत स्टॉल के माध्यम से चिकित्सा परीक्षण एवं आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया। पशुपालन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पशुओं सामयिक टीकाकरण व रोगों के बारे में कृषकों को जागरूक किया गया। आपूर्ति एवं विपणन विभाग के स्टॉल के अन्तर्गत पीएम गरीब कल्याण अन्न योजना के अंतर्गत निःशुल्क राशन एवं पीएम उज्ज्वला योजना पर प्रकाश डाला गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!