संवाददाता: वेद प्रकाश शुक्ला
जौनपुर (बरसठी) : मंगरा निधापुर के कंपोजिट विद्यालय में पढ़ने वाले कक्षा सात के छात्र आदित्य पटेल के अपहरण की सूचना ने क्षेत्र में सनसनी फैला दी। लेकिन घटना की तहरीर देर से दिए जाने और घटनास्थल की परिस्थितियों ने पूरे मामले पर संदेह खड़ा कर दिया है।
परिजनों का आरोप है कि शनिवार को विद्यालय से बाहर शौच के लिए निकले आठ वर्षीय आदित्य को दो अज्ञात बाइक सवार जबरन उठाने की कोशिश करने लगे। तभी मौके से गुजर रहे एक राहगीर की सूझबूझ से बच्चे की जान बच गई।
हालांकि, घटना की जानकारी सोमवार को पुलिस तक पहुंची। इसके बाद नवागत थानाध्यक्ष अमरेंद्र कुमार पांडेय ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घटनास्थल का मुआयना किया और बच्चे के बताए स्थानों की गहन जांच-पड़ताल शुरू कर दी। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।
जांच में सामने आया कि जिस वक्त कथित घटना बताई जा रही है, उसी दौरान विद्यालय परिसर के पास करीब 50 बच्चों की कुश्ती प्रतियोगिता हो रही थी। ऐसे में दिनदहाड़े अपहरण का प्रयास किया जाना पुलिस को संदिग्ध लग रहा है।
फिलहाल पुलिस मामले की गुत्थी सुलझाने में जुटी है। अधिकारियों का कहना है कि सभी तथ्यों की गहन जांच की जा रही है और जल्द ही इस रहस्यमय प्रकरण की असली सच्चाई सामने आ जाएगी।