अन्य प्रदेश में रह रहे युवक को आरोपी बना उत्तर प्रदेश के जौनपुर कोतवाली थाना में दर्ज हुआ मुक़दमा, बना चर्चा का विषय
जौनपुर। भाजपा नेता द्वारा नगर कोतवाली में एक ऐसे युवक को आरोपी बनाते हुए मुक़दमा दर्ज कराया गया है जो स्थानीय पुलिस के लिए किसी चुनौती से कम नहीं। बताते चलें कि भाजपा नेता द्वारा जिस युवक पर थाना कोतवाली में मारपीट गाली गलौज व जान से मारने की धमकी देने के खिलाफ मुक़दमा दर्ज कराया गया है उक्त घटना से आरोपी युवक का कोई लेनादेना ही नहीं है जबकि पुलिस द्वारा जिस युवक के खिलाफ मुक़दमा दर्ज किया गया है वह युवक उत्तर प्रदेश के जौनपुर जनपद ही नहीं बल्कि दूसरे प्रदेश उत्तराखंड था। भाजपा नेता से हुए विवाद के सम्बन्ध में दर्ज मुकदमे में आरोपी बनाए गए युवक के घर पहुँची थाना पुलिस को परिजनों ने उसके प्रदेश से बाहर रहने का सभी साक्ष्य उपलब्ध कराया है। जिसके बाद थाना पुलिस के लिए यह मुक़दमा किसी चुनौती कम नहीं दिखाई दे रहा है। बता दे कि शहर कोतवाली थाना क्षेत्र के मखदूमशाहआढ़न निवासी भाजपा नेता व सभासद तहसीन शाहिद पुत्र स्वर्गीय फकीर हुसैन ने थाना पुलिस को शिकायत किया कि 24 दिसंबर को करीब रात 8 बजे वह एक कार्यक्रम से वापस लौट रहे थे कि पोस्तीखाने के निकट पूर्व चेयरमैन दिनेश टंडन के आवास निकट दानियाल हसन राहिल पुत्र दिलगीर हसन ने मुझे रोककर गलियां दी मारापीटा और जान से मारने की धमकी दी। उक्त शिकायत पत्र अनुसार थाना पुलिस ने 323, 504, 506, 352 के तहत मामला दर्ज कर विवेचना चौकी प्रभारी सिपाह स्नेहा राय को सौंप दिया है। वहीं परिजन का कहना है कि उक्त मुक़दमा फर्जी दर्ज कराया गया है। जिस वक्त की यह घटना मुकदमें में दर्शाया गया है उक्त युवक जनपद व प्रदेश ही नहीं बल्कि स्टेट से बाहर उत्तराखंड में था। परिजनों ने साक्ष्य के रूप में मेडिकल रिपोर्ट और ट्रैवल का पूरा ब्योरा पुलिस को दिखाया व सौपा है। जिससे यह प्रतीत होता है उक्त युवक दानियाल हसन राहिल उत्तराखंड में है। अब ऐसे में सवाल यह उठता है कि दानियाल हसन राहिल पर मुक़दमा दर्ज कराने वाले भाजपा नेता झूठ बोल रहे है या युवक का उत्तराखंड रहने का साक्ष्य, फिलहाल पुलिस विवेचना से स्पष्ट होगा कि उक्त मुकदमे में दर्शायी गई घटना सत्य है या असत्य।