फौजी फौज में, चोर मौज में, हौसला बुलंद शातिर चोरों ने फौजी के घर को बनाया निशाना

Share

देश की सुरक्षा में लगे जवान के घर घुसे शातिर चोरों ने लाखों रुपए के जेवरात सहित कपड़े चुराए

“पूर्वांचल लाईफ” केराकत संवाददाता “अरविंद यादव”

जौनपुर। केराकत कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत हुरुहुरी गाँव में बीती शनिवार को शातिर चोरों ने एक ही रात दो घरों में चोरी की घटना को अंजाम देते हुए लाखों के जेवरात व किमती कपड़े चोरी कर चंपत हुए। बताया जा रहा हैं कि फौजी के घर में घुसे शातिर चोरों ने तीन कमरो का ताला तोड़कर गोदरेज की आलमारी तोड़कर उसमें रखा किमती सामान व दो बड़ा बॉक्स सहित सात छोटी अटैची भी उठाकर घर से लगभग 400 मीटर की दूरी पर खेत में ले गये। जहाँ बड़े इत्मीनान से बक्सा और अटैची में रखा सामान उठा ले गये। और खाली बक्सा खेत में छोड़ गये।

रोज की भाँति सभी लोग सुबह सोकर उठे तो घर में सामन तितर बितर पड़ा देख सभी के होश उड़ गए। वही फौजी दिलीप उर्फ काजू सिंह की माता ने बताया की हम लोग जिस कमरे में सोये थे उस कमरे को चोरों ने बाहर से कुंडी लगाकर बंद कर दिया था और चोरी की घटना को अंजाम दे डाला। फौजी की माता ने जानकारी देते हुए बताया की हम पति पत्नी घर पर ही रहते हैं और घर पर कोई नही था हमारे तीन बेटा ओ भी बाहर रहते हैं। हमारे घर में घुसे चोरों ने गहने में हार, तीन तल्ला झुकमा, दो चैन, चार चूड़ी, पैजनी, नथिया मांग टीका, चार अंगूठी, दो पायल, और दो अंगूठी जो मेरी थी जिनकी किमत करीब 10 से 12 लाख रुपये होगी, कीमती कपड़ो को भी चोर चोरी कर लिए। जिसकी शिकायत स्थानीय पुलिस को दी गयी।

उसी रात्रि हुरुहुरी गाँव के एक और घर में शातिर चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया। बताते चलें कि उक्त गाँव की सरिता शुक्ला पत्नी आशीष शुक्ला के घर पर हौसला बुलंद चोरों ने बरामदे मे रखे बांस की सीढ़ी को लेकर घर के पूरब दिशा की ओर से दिवाल के सहारे घर में घुस गये। उस समय घर की महिलाएं सोई हुई थी, उस कमरों को बाहर से चोरो ने बंद कर दिया। जिसके बाद चोर घर के तीसरे कमरे में जाकर चोर गोदरेज आलमारी से सभी गहनें, दो सिकड़ी, एक लॉकेट, दो मंगलसूत्र, चार लेडीज अंगूठी, और एक जेन्स अंगूठी, चार पायल, एक करधनी, नथिया, मांगटीका, तीन तल्ला झुमका, दो टप्स सहित दो हजार रुपये नगदी व कपड़ा और सामान सब चोर कर ले गए। वही रोज की भाँति महिला सुबह उठी तो बाहर से दरवाजा बंद होने पर घर में चोरी होने का अंदेशा हुआ। तो पड़ोस की महिला को बुलाया, जिसके बाद महिला पहुंची तो देखा कि घर में रखा सब समान तीतर बितर पड़ा हुआ है और खोदरेज आलमारी का लॉक तोड़कर लाखों के जेवरात व कपड़े चोरी हो हुए हैं। वही पीड़ित महिला सरिता शुक्ला ने बताया कि चोरी हुए सामान की कीमत लगभग 5 से 7 लाख रुपये है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!