जौनपुर। प्रसांत एक्सप्रेस हिन्दी साप्ताहिक समाचार पत्र के उप संपादक/साल्वी डायग्नोस्टिक एण्ड प्रकाश सर्जिकल मरदानपुर केवला माता के अधिष्ठाता अश्विनी कुमार श्रीवास्तव “अंशु” की माता श्रीमती प्रकाश देवी का 6 जनवरी को रात्रि 9 बजे आकस्मिक निधन हो गया है।जिनके निधन की खबर लगते ही उनके निज आवास पर पत्रकार/अधिवक्ता/व्यापारी/ चिकित्सक सहित तमाम शुभचिन्तकों का शोक संवेदना के लिए ताता लगा रहा। जिनके अंतिम संस्कार हेतु 07 जनवरी दिन रविवार के दिन लगभग 01 बजे मरदानपुर केवला माता से “मोक्क्षद्वार रामघाट के लिए ले जाया जाएगा। जहाँ वह पंचतत्व में विलीन होंगी। इस दुःख के क्षण में परिजनों को ईश्वर सहनशक्ति प्रदान करें।
प्रसांत एक्सप्रेस समाचार पत्र के उप संपादक की माता का निधन
