तैनाती के बाद भी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर नहीं रहते फार्मासिस्ट
जौनपुर।प्रदेश की भाजपा सरकार आम जन को बेहतर चिकित्सा उपलब्ध कराने
के लिए निरन्तर प्रयत्नशील है वहीं स्वास्थ्य महकमें के जिम्मेदार अधिकारी सरकार के मंसूबों पर पानी फेरने का काम कर रहे है। समाचार पत्रों में अरसिया स्वास्थ्य केन्द्र की बदहाल दशा प्रकाशित होने के बाद भी वहां की चिकित्सा व्यवस्था कोई सुधार नहीं हुआ।चिकित्सा अधीक्षक डा.विक्रान्त गुप्ता
स्थिति से अवगत होने के बाद भी इस मामले में गंभीर नहीं है,जहां इस समय मौसमी बीमारियों के अलावां,वायरल,टायफायड,मलेरिया संक्रामक रोगों की भरमार है,ऐसे में विकासखण्ड स्थित प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र अरसिया की हालत दयनीय है।बताया जाता है कि अरसिया स्वास्थ्य केन्द्र पर चिकित्सक सहित अन्य स्टाफ की तैनाती है लेकिन अस्पताल पर चिकित्सक और फार्मासिस्ट मौजूद नहीं रहते। जब स्थानीय लोगों ने बताया कि यहां पर तैनात फार्मासिस्ट घनश्याम कभी अस्पताल नहीं आते है और वही हाल चिकित्सक का भी है। अस्पताल में स्टाफ न रहने से लोगों को इलाज के लिए मजबूर होकर दर दर भटकना पड़ता है। सोइथा कला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के अधीक्षक को फोन लगाया गया फोन नहीं उठा