जौनपुर। मंगलवार 22 अक्टबूर को हिन्दी विषय के शोध छात्रा सरिता यादव पुत्री- सेवालाल यादव का “शोध शीर्षक” विषय पर पी-एच०डी० मौखिकी परीक्षा वीर बहादुर सिंह पूर्वाञ्चल विश्वविद्यालय जौनपुर के शैक्षणिक सभागार में संपन्न हुई। पू.वि.वि. के कुलपति द्वारा नामित वाह्य विशेषज्ञ बी.एन.के.बी. पीजी कॉलेज अकबरपुर अम्बेडकर नगर के हिन्दी विभाग में कार्यरत प्रो. सत्यप्रकाश त्रिपाठी एवं शोध निर्देशक डाॅ. प्रमोद कुमार श्रीवास्तव हिन्दी विभाग, स्वामी सहजानंद पीजी कॉलेज, ग़ाज़ीपुर द्वय विद्वान् परीक्षक रहे। अंत में शोधार्थियों को पी-एच.डी. मौखिकी संपन्न होने पर डाॅ० बिदुतमल, डाॅ० दिग्विजय सिंह, आलोक कुमार यादव, हिन्दी विषय के पटल सहायक रघुनंदन प्रसाद यादव एवं उपस्थित कर्मचारीगण ने बधाई दी।
“शोध मौखिकी परीक्षा संपन्न”
