बदलापुर में विपक्षी पार्टियों के 400 से अधिक पदाधिकारी बीजेपी में शामिल

Share

जौनपुर। आज बदलापुर बीजेपी जनसंपर्क कार्यालय पर विधायक रमेश चंद्र मिश्र की उपस्थिति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा भारतीय जनता पार्टी की विचारधारा, केन्द्र और राज्य सरकार की गरीब कल्याणकारी नीतियों से प्रभावित होकर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र के 25 से ज्यादा विभिन्न ग्राम सभाओं के प्रधान गण, एक दर्जन से अधिक क्षेत्र पंचायत सदस्य गण, 7 सभासद समेत विभिन्न पार्टियों (सपा, बसपा, कांग्रेस) के लगभग 400 से ज्यादा पदाधिकारी और अपनी अपनी पार्टियों को छोड़कर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। बदलापुर विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने
सदस्यता ग्रहण करने वाले समस्त जनों को भाजपा का गमछा और टोपी पहनाकर और मुंह मिठाकर भाजपा परिवार में स्वागत और अभिनंदन किया।
सदस्यता ग्रहण करने वाले में प्रमुख रूप से प्रधान गण वीरेन्द्र पाल, विनोद पाल, सुनील पाल, समर बहादुर पाल, श्री पंकज पाल, शुभम पाल, विजयी यादव, राजकुमार यादव, दिनेश यादव चिल्लू, सुल्तान मिर्जा, चौधरी रजक, जय राम कन्नौजिया, बबलू चौहान, दयानंद सरोज, गोरखनाथ सरोज, लालचन्द्र गुप्ता, अनिल कुमार मौर्य, रमाशंकर गौतम, अमित कुमार गौतम, सभासद गण मोहित सिंह, अमरजीत राजा, दिलीप शर्मा, प्रेम चंद्र बिंद, राजू, इंद्रजीत सरोज, श्री जितेन्द्र प्रताप सिंह , श्री शैलेंद्र कुमार सिंह आदि शामिल रहे। इस मौके पर जिला महामंत्री सुनील तिवारी, मंडल अध्यक्ष गण शनि शुक्ला, सिकंदर मौर्य, बलबीर गौड़, लवकुश सिंह आदि उपस्थित रहे। इस बारे में पूछे जाने पर रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि 2024 के लोकसभा चुनाव में बदलापुर विधानसभा की जनता, बीजेपी को सबसे ज्यादा वोट देकर तीसरी बार मोदी जी को देश का प्रधानमंत्री बनाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!