धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
भदोही। पुलिस अधीक्षक अभिमन्यु मांगलिक भदोही द्वारा यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करते हुए यातायात पुलिस द्वारा सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने और यातायात नियमों का पालन कराने के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान के तहत यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले वाहन चालकों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जा रही है। अभियान के दौरान 47 दोपहिया वाहनों सहित 03 चार पहिया वाहन सहित कुल 50 वाहनों का चालान किया गया । साथ ही यातायात पुलिस द्वारा आम नागरिकों से अपील की जा रही है कि यातायात नियमों का पालन करें, हेलमेट और सीट बेल्ट का उपयोग करें, तथा सड़क पर सुरक्षित ड्राइविंग को प्राथमिकता दें। नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ भविष्य में भी ऐसी कार्यवाही जारी रहेगी।
यातायात नियमों के उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध 50 वाहनों का किया गया चालान
