प्रत्येक वोट जरूरी है, मतदान अधिकार है हमारा – विक्रम सिंह

Share

मतदान पर्व पर आलस्य छोड़ घर से निकलकर पहले करें वोट – नौशाद मंसूरी

पूर्वांचल लाइफ “शिव कुमार प्रजापति”

जौनपुर/शाहगंज! हम लोग जिम्मेदार भारतीय हैं लोकतंत्र के महापर्व पर आलस्य छोड़ घर से निकलकर पहले करें वोट, उक्त बातें वरिष्ठ पत्रकार नौशाद अहमद मंसूरी ने कहीं। जैसे-जैसे लोकसभा चुनाव का पर्व नजदीक आ रहा है। वैसे-वैसे नेताओं की लोकसभा चुनाव की रणभूमि पर महासभा, जनसभा आम हो चुका है। परंतु कुछ समाजसेवी, पत्रकार, शिक्षक लोकतंत्र के महापर्व पर अपने बूथ पर जाकर एक अच्छी सरकार चुनने में अपना अमूल्य योगदान देने का आवाहन कर रहे हैं। बताते चले की 57 सीटों पर फेज 6 दौर में 25 मई को लोकसभा जौनपुर का चुनाव होना है। शाहगंज क्षेत्र में पत्रकारों द्वारा पहले मतदान फिर जलपान का सदेंश आम जनमानस को दिया जा रहा हैं। जिससे कोई मतदाता मतदान से अछूता न रहे। वरिष्ठ पत्रकार विक्रम सिंह ने कहां की यह देश का गौरव है चुनाव का पर्व अपने मतों से लोकतंत्र को मजबूत करें। पत्रकार एखलाक खान ने कहा कि घर से निकलकर चुनाव कीजिए लोकतंत्र के महोत्सव में भागीदारी बनिए। उक्त अवसर पर पत्रकार श्रीप्रकाश वर्मा, पत्रकार शेषनाग, चंदन जायसवाल, एजाज खान, अरशद खान, सहित तमाम पत्रकार उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!