नवाचार:पीटीएम की बैठक में अभिभावकों को पौधा भेंट कर किया
प्रयागराज। सोरांव में आज दिनांक 4 अक्टूबर 2024 को समय 10:00 बजे प्राथमिक विद्यालय जैतवारडीह, सोरांव के प्रांगण में पूर्व सूचना के आधार पर पेरेंट्स टीचर मीटिंग की बैठक आहूत की गई। जिसमें उपस्थित सभी शिक्षकों द्वारा निपुण लक्ष्य के आकलन के आधार पर बच्चों की एक विस्तृत रिपोर्ट उनके अभिभावकों से साझा किया गया तथा कमजोर बच्चों के अभिभावकों से उनके विषयगत कमजोरी का कारण बताया गया एवं अतिरिक्त सपोर्ट हेतु कुछ सुझाव भी दिए गए। सहायक अध्यापक सुरेश तिवारी द्वारा विद्यालय में ही बच्चों के सहयोग से 40 पौधों की एक नर्सरी तैयार की गई थी। श्री तिवारी ने प्रांगण में उगे हुए आम के पौधों का वन विभाग से थैला लेकर यह नर्सरी तैयार की थी। जिसका उपयोग आज पीटीएम की बैठक में निपुण लक्ष्य प्राप्त किए हुए बच्चों के अभिभावकों को मां के नाम एक-एक पौधा भेंट करकेनवाचार का रूप दिया गया। प्रधानाध्यापिका डॉ० राममाया त्रिपाठी ने कहा कि,पर्यावरण को को स्वच्छ व सुरक्षित रखने के लिए पौधारोपण मुख्य आधार है। सभी अभिभावक अपने बच्चों के साथ-साथ इन पौधों का भी ध्यान रखें जिससे भविष्य में पर्यावरण के प्रति बच्चों का सकारात्मक दृष्टिकोण बने। सहायक अध्यापिका रश्मि मिश्रा द्वारा प्लास्टिक के उपयोग पर विराम लगाने के लिए कॉटन के थैली के प्रयोग का सुझाव दिया गया। सभी बच्चे व अभिभावक स्वच्छता व पर्यावरण सुरक्षा पर विशेष ध्यान दें। इस मौके पर अभिभावक, शिक्षक एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।