भदोही। ज्ञानपुर निवासी राजेश रावत के छोटे पुत्र सत्यम रावत को राष्ट्रपति मुर्म ने अपने हाथो से गोल्ड मेडल देकर सम्मानित किया है। बता दें कि सत्यम रावत की शिक्षा और दीक्षा ज्ञानपुर जिले के विभूति नारायण इण्टर कॉलेज से हुई है। सत्यम रावत एमएससी एग्रोनामी कृषि अनुसंधान बीएचयू का छात्र है।सत्यम रावत को राष्ट्रपति के हाथो सम्मानित के बाद परिवार जनों से लेकर क्षेत्रवासियों एवं सगे सम्बन्धियो में खुशी की लहर दौड़ पड़ी है। सत्यम रावत ने इसका श्रेय अपने गुरुजनों एवं माता पिता को दिया है।
राष्ट्रपति मुर्म ने सत्यम रावत को गोल्ड मेडल से सम्मानित किया
