निरंकारी सामूहिक विवाह में दिखा अध्यात्म का अनुपम दृश्य

Share

जौनपुर। सन्त निरंकारी मण्डल के स्थानीय मीडिया सहायक उदय नारायण जायसवाल ने बताया कि समाज कल्याण विभाग की ओर से संत निरंकारी आध्यात्मिक स्थल समालखा में निरंकारी सामूहिक सादा शादियों का एक ऐसा अनुपम दृश्य प्रदर्शित हुआ जिसमें भारतवर्ष के विभिन्न राज्यों बिहार, छत्तीसगढ़, दिल्ली, गुजरात, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा, जम्मू एवं कश्मीर, मध्य प्रद्रेश, महाराष्ट्र, ओडिशा, पंजाब, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, पश्चिम बंगाल के अतिरिक्त दूर देश आस्ट्रेलिया, यू.एस.ए. इत्यादि प्रमुख है, से शामिल हुये। इसी क्रम में जौनपुर के ब्रांच त्रिलोचन, मुंगराबादशाहपुर, चंवरी से 4 नव युगल जोड़े सामूहिक विवाह में शामिल हुये। लगभग 96 नवयुगल सत्गुरु माता एवं निरंकारी राजपिता की पावन हजूरी में परिणय सूत्र में बंधे तथा अपने मंगलमयी जीवन की कामना हेतु पावन आशीर्वाद प्राप्त किये। उक्त अवसर पर निरंकारी मिशन के अधिकारीगण, वर-वधू के माता-पिता, सगे-सम्बन्धी एवं मिशन के अनेक श्रद्धालु भक्तों की उपस्थिति रही। सभी ने इस दिव्य नजारे का भरपूर आनन्द प्राप्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!