गलत तरीके से रिफाइंड ऑयल, घी और पूजा में इस्तेमाल होने वाला तेल बनाने की सूचना पर हुई छापेमारी
जौनपुर। नगर के थाना कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत सुख्खीपुर मोहल्ला में भाजपा उत्तरी नगर के कोषाध्यक्ष अभय गुप्ता के एस.आर.एम. ट्रेडिंग कम्पनी में तेल बनाने का कारखाना संचालित होता रहा है जहाँ 28 सितम्बर को गलत तरीके से रिफाइंड ऑयल, घी और पूजा में इस्तेमाल होने वाला तेल बनाने की सूचना पर एसडीएम, तहसीलदार, सिटी मजिस्ट्रेट व कोतवाली पुलिस की संयुक्त टीम ने अचानक छापेमारी की। अधिकारियों द्वारा भाजपा के उत्तरी नगर कोषाध्यक्ष के गोदाम पर छापेमारी के दौरान रिफाइंड तेल, घी और केमिकल का नमूना लिया गया। तेल का कारखाना भाजपा के उत्तरी नगर कोषाध्यक्ष अभय गुप्ता पुत्र नीरज गुप्ता का बताया जा रहा हैं। छापेमारी के दौरान सिटी मजिस्ट्रेट ने पत्रकारों को बताया कि सूचना मिली थी कि गलत तरीके से घी और रिफाइंड का निर्माण कार्य किया जा रहा हैं उसी के आधार पर आज छापा मारा गया है, इस गोदाम में 15 लीटर टिन में समृद्धि ब्रांड का सोयाबीन रिफाइंड आयल 98 टिना मिला हैं और दो ड्रम में केमिकल मिला है जिसका सैम्पल लिया गया है, बहुत सारे बेवरेज का खाली बोतल भी बरामद हुआ है कुछ स्टिकर मिला है मिली हुई उन सभी चीजों पर कार्यवाही किया गया है। सभी का नमूना लेकर जाँच के लिए भेजा गया है। सिटी मजिस्ट्रेट ने बताया कि हम लोगों के पहुचने पर गोदाम में काम करने वाले सारे कर्मचारी मौके पर भाग गए हैं। गोदाम सहित एक बंद कमरे को सील कर दिया गया है, अभय गुप्ता के नाम से एस.आर.एम. ट्रेडिंग कम्पनी रजिस्टर है।