जनता व जनप्रतिनिधि को देते हैं एक समान सम्मान
जनपद के लोगों का मानना है की डीएम हो तो विशाल सिंह जैसा
भदोही के जिलाधिकारी विशाल सिंह की सराहना भदोही जनपद में लोगों द्वारा चर्चा का विषय बना हुआ है। लोगों का मानना है कि जिलाधिकारी भदोही हर छोटी- बड़ी समस्याओं को संज्ञान में लेते हैं, जिसका जीता जागता उदाहरण भदोही के सपा विधायक जाहिद बेग का तालाब पर बना अवैध मकान है। जो पूर्वांचल लाईफ समाचार पत्र में छपे खबर के तुरंत बाद संज्ञाय में लिए और जांच बैठा कर कार्रवाई करने पर तत्पर हो गए यह एक अच्छा कदम बताया जा रहा है और सराहा भी जा रहा है। जनपद के लोगों का मानना है की डीएम हो तो विशाल सिंह जैसा।
भदोही का भाग्य है कि ऐसा डीएम मिला है जो गरीब, असहाय, मध्यवर्ग या किसी जातिपात के पीड़ित असहाय लोग उनके पास आते हैं तो सरकारी कामकाज को छोड़कर वह पीड़ित फरियादी के पीड़ा को बखूबी समझते हैं और बड़े ही सरल स्वभाव से बातचीत करके संबंधित विभाग के अधिकारियों को तुरंत निर्देशित कर मामले का निस्तारण करने का आदेश देते हैं और मामला निस्तारण होता है।इतना ही नहीं जिलाधिकारी विशाल सिंह जब जनपद भदोही में आए तो लोगों को यह उम्मीद नहीं थी कि जिलाधिकारी भदोही इतने कम समय में जनपद के लोगों के हृदय में एक अलग पहचान छोड़ पाएंगे लेकिन हुआ ऐसा ही की आज चाहे वह आवास पर है चाहे वह मुख्यालय कार्यालय पर है कोई भी पीड़ित, असहाय, लाचार फरियादी अपनी फरियाद को लेकर पहुंचता है तो सारे काम को छोड़कर उस फरियादी की फरियाद बगैर भेदभाव के तत्काल सुनते हैं। देखा जा रहा है कि जिले के हर विभागों मे उनकी पैनी नजर लगी रहती है और उस विभाग के संबंधित अधिकारियों को लापरवाही करने पर फटकार भी लगाते रहते हैं। डीएम विशाल सिंह का कहना है कि कोई भी पीड़ित व्यक्ति किसी भी जिले के संबधित अधिकारी के पास अपनी पीड़ा को लेकर जाता है तो अच्छा व्यवहार करें और उसकी बातों को सुनकर उसके प्रार्थना पत्र का त्वरित निस्तारण करें। देखा यह भी जा रहा है कि जनपद भदोही की जनता व जनप्रतिनिधि को एक समान सम्मान देते हैं किसी भी प्रकार का भेदभाव नहीं करते हैं।