सीवीओ द्वारा गौशाला का वीडियो बनवाकर किया गया है वायरल
धनंजय राय ब्यूरो/पूर्वांचल लाईफ
ग्राम पंचायत पिपरीस के प्रधान हिर्दय नारायण ने की मामले की डीएम से शिकायत
भदोही। ग्राम पंचायत पिपरीस के प्रधान हृदय नारायण सरोज ने जिलाधिकारी को एक शिकायती पत्र सौंपा। जिसमें उन्होंने मुख्य पशु चिकित्साधिकारी की शिकायत की। सीवीओ द्वारा वृहद गौशाला का वीडियो बनवाकर उसे वायरल कराते हुए शासन की छवि को धूमिल करने का प्रयास किया गया है। डीएम ने ऐसे लोगों पर तत्काल प्रभारी कार्रवाई व आख्या प्रस्तुत करने के लिए सीडीओ को निर्देश दिए। शिकायती पत्र में प्रधान ने कहा कि उक्त गांव में स्थित वृहद गौशाला का 24 सितंबर को अपर निदेशक ग्रेट-2 मिर्जापुर मंडल द्वारा गौशाला में टैग का मिलान एवं निरीक्षण किया जा रहा था। जिसमें मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,उपजिलाधिकारी व अन्य चिकित्सक मौजूद थें। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा 6 से 7 की संख्या में बुलाकर व ग्राम पंचायत के ही सुभाष चंद्र जो कि गौशाला के पूर्व में केयरटेकर रह चुका हैं। उसे चुनी व चोकर की चोरी में निकाल दिया गया था। उसे भी बुला लिया गया। वह एक शिकायतकर्ता व पक्षकार भी है। उसी के माध्यम से मुख्य पशु चिकित्साधिकारी द्वारा शिकायत व वीडियो वायरल कराया जाता है। मुख्य पशु चिकित्साधिकारी उसी को गौशाला देखरेख के लिए देना चाहते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि मुझसे पैसा वसूलने के लिए ऐसा किया जा रहा है। इसके साथ ही गौ हत्या के फर्जी मुकदमा कराकर मुझे जेल भेजने की धमकी दी जा रही है। उच्चाधिकारियों द्वारा केयरटेकर व प्रधान से बयान लेने पर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी अपने ऊपर लगे आरोप को सुन भड़क गए और गुस्से से तिलमिलाने लगें। शिकायतकर्ता केयरटेकर के घर मुख्य पशु चिकित्साधिकारी के घर आते-जाते रहते हैं। प्रधान ने कहा कि मुख्य पशु चिकित्साधिकारी झूठ बोल रहे हैं कि गौशाला में मुझे घुसने नहीं दिया गया। जो कि सरासर गलत है। जबकि वें शिकायकर्ता के साथ गौशाला में मौजूद थे। उसका साक्ष्य भी हमारे पास है। प्रधान ने गौशाला को बदनाम तथा शासन की छवि धूमिल करने वाले के विरुद्ध गौशाला की जांच कराकर कार्रवाई करने की मांग की।