सरायख्वाजा। गणेश चतुर्थी के पावन अवसर पर अथर्वन संस्था ने प्राथमिक विद्यालय बल्ली का पूरा, करंजाकला एवं जय किसान इंटर कॉलेज, सरायख्वाजा के प्रांगण में संस्था सदस्य जितेंद्र शर्मा व डाॅ.प्रियंबदा मिश्रा के नेतृत्व में वृक्षारोपण हुआ। इसमें फलदार एवं छायादार पौधे रोपित हुए ।इसमें नीम,जामुन, नींबू, सहजन समेत कुल 10 पौधे आरोपित हुए।इस अवसर पर श्रीमती मिथिलेश शर्मा (प्रधानाध्यापिका),
डाॅ. ओमप्रकाश यादव (प्रधानाचार्य), राममनोरथ सरोज, श्याम नारायण, ओम प्रकाश, डाॅ.प्रियंबदा मिश्रा, प्रीति प्रजापति एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
गणेश चतुर्थी पर वृक्षारोपण कार्यक्रम
