स्वच्छता अभियान के तहत् महाविद्यालय ने निकाली रैली दिया स्वच्छता का संदेश

Share

पंकज जायसवाल

शाहगंज जौनपुर lशिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान रखने वाले राम अवध गन्ना कृषक पीजी कालेज के छात्र छात्राओं द्वारा स्वच्छता अभियान पखवाड़े के तहत् रैली निकाल कर लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया।

रैली का नेतृत्व महाविद्यालय के प्राचार्य डाक्टर सुधाकर सिंह एवं डाक्टर शेषमनि ने संयुक्त रूप से किया। रैली गाँव के विभिन्न मार्गों से होते हुए लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करते हुए महाविद्यालय के प्रागंण में आकर समाप्त हुई। इस बीच छात्र एवं छात्राओं ने लोगों को स्वच्छता से होने वाले लाभों को बताया तथा अपने आसपास साफ़ सफाई रखने के लिए संकल्प भी दिलाया।

महाविद्यालय के प्रागंण में उपस्थित बच्चों को संबोधित करते हुए प्राचार्य ने कहा कि महात्मा गॉंधी जैसे नेता ने भी साफ़ सफाई के प्रति लोगों में जागरूकता लाने के लिए पहल की थी। आजादी के इतने वर्षों बाद भी लोग उनकी बातों को याद करते हुए यह संकल्प लेते हैं कि हम अपने आसपास साफ़ सफाई रखेगें।

भारत सरकार का एक मिशन है कि हमारा देश स्वच्छ हो इसके लिए सरकार अपनी तरफ़ से अनेकों कार्य कर रही है मगर यह हम सब की भी जिम्मेदारी बनती है कि सरकार के इस कार्य में बढ़ चढ़ कर हिस्सा ले और अपने गाँव अपने मोहल्ले को साफ़ सुथरा रखें। डाक्टर शेषमनि ने उपस्थित बच्चों को अपने जीवन में साफ़ सफाई अपनाने के लिए सकंल्प दिलाया और कहा कि जब तक हर नागरिक अपनी जिम्मेदारी तय नही करेगा तब तक स्वच्छता का सपना अधूरा रहेगा। इस लिए यह जरूरी है कि हम सब अपनी जिम्मेदारी तय करते हुए अपने आसपास स्वच्छता रखें।

इस अवसर पर महाविद्यालय के समस्त अध्यापक एवं छात्र छात्राएं उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!