• प्रतियोगिता में झलके युवाओं के 2047 के सपने
• राजसमंद की भाषण प्रतियोगिता में बेटियों का परचम
• युवाओं ने एक से बढ़कर एक शब्दों के तीर चलाएं
कर्मपालसिंह सवाली
राजसमंद, राजस्थान।युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के नेहरू युवा केन्द्र संग़ठन द्वारा तुलसी साधना शिखर के सभागार में मेरा भारत विकसित भारत 2027 की परिकल्पना पर जिला स्तरीय भाषण प्रतियोगिता आयोजित की गई। नेहरू युवा केन्द्र के कार्यक्रम सहायक हनवंत सिंह चौहान ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दृष्टिकोण से भारत को उसकी आजादी के 100 वें वर्ष 2047 तक एक विकसित राष्ट्र बनाने की कल्पना पर युवाओं के सुझावों को भाषण प्रतियोगिता के माध्यम से आमंत्रित किया गया है। इस अवसर पर जिले के 25 प्रतिभागियों ने एक से बढ़कर एक शब्दों के तीर चलाते हुए शब्द कौशल का परिचय दिया। कार्यक्रम सयोंजक नीलेश पालीवाल ने बताया कि आयोजित प्रतियोगिता में अतिरिक्त जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार व्यास, शिक्षाविद दिनेश श्रीमाली, साहित्यकार नारायण सिंह राव ने निर्णायक की भूमिका का निर्वहन किया। इस अवसर पर निर्णायकों ने उपस्थित प्रतिभागियों व युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि युवा इन छोटे छोटे मंचो के माध्यम से राष्ट्रीय स्तर पर राजसमंद को गौरवान्वित करें। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भावना कुँवर, द्वितीय स्थान पलक शर्मा, तृतीय स्थान पर टिंवकल गुर्जर ने प्राप्त किया। इस अवसर पर राष्ट्रीय युवा अवार्डी शंकर गाडरी, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक नीलेश पालीवाल, श्यामलाल, भरत पालीवाल, बिंदु वैष्णव, प्रमिला गहलोत, राकेश पुरोहित, नारायण सिंह, अजय सिंह, सीताराम अहीर, प्रशासनिक सहायक रामेश्वरदयाल शर्मा सहित प्रतिभागी व ग्रामीण युवा मंडल के कार्यकर्ता उपस्थित थे।