महाप्रधान ने कहा सड़क पीडब्लूडी का जल्द होगा सड़क का निर्माण
शाहगंज(जौनपुर)
जब हल्की बारिश ही ग्राम प्रधान,जिला पंचायत सदस्य के वादों की कलई खोल दे।तो इससे क्षेत्र के विकास का अनुमान लगाया जा सकता है।
बताते हैं लगभग एक दशक पूर्व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत बनी जनपद के बॉर्डर से एकदम सटे ग्राम नटोली सड़क का जो दीदारगंज सम्पर्क मार्ग को जोड़ती है।उसकी हालत इतनी दयनीय है की सम्बंधित विभाग की दया की बाट जोह रहा उक्त सड़क कराह कराह कर त्राहिमाम त्राहिमाम कह रहा है।नगर पालिका परिषद की सीमा जहां से खत्म हो रही है वहीं से नारकीय दुर्दशा देखने को मिल जाएगी।सड़क का अस्तित्व एकदम से समाप्त हो चुका है।दो दिन रुक रुक हुई हल्की बारिश ने सड़क को झील बना दिया है।अब हालात यह है की उसी रास्ते झील से स्कूली छात्र, बुज़ुर्ग, यात्री, और वाहनों को इस दरिया को पार करके जाना पड़ता है।कभी कभी तो छोटे छोटे स्कूली बच्चे और दो पहिया वाहन सड़क में गड्ढे होने का अंदाज़ा न होने के कारण गिर कर चुटहिल हो जाते है साथ ही कपड़े की तो पूछिये ही मत क्या दशा होती है।
जब पानी सर से ऊपर हो गया तो ग्रामीणों का दर्द छलका और उस दर्द को सड़क के गड्ढे में जमे उसी पानी मे पौधे रोप कर अपने गुस्से का इज़हार किया।और कहा की अगर जल्द से जल्द इस सड़क का निर्माण नही होता है तो बड़ा आंदोलन करने के लिए बाध्य होंगे।
इस सम्बंध में जब बीस वर्ष से कब्ज़ा जमाये एक ही परिवार के ग्राम प्रधान पुत्र व जिला पंचायत सदस्य से सुरेंद्र कुमार यादव से बात की गई तो उन्होंने कहा की ग्राम सभा सहित जिला पंचायत क्षेत में सड़क, नाली, लाइट,शौचालय और आवास पर बहुत काम किया गया है।नटोली का उक्त मार्ग पीडब्लूडी का जिसका निर्माण हुब्बीगंज से होते हुए नटोली तक आएगी।
सवाल यह उठता है की आज़मगढ़ जनपद के सड़क निर्माण जौनपुर जनपद तक क्यों आएगा यह समझ से परे।और तो और जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव के दावों पर भी ग्रामीण सवालिया निशान लगाते हैं।
जबकि प्रदेश के मुख्यमंत्री योगीनाथ आदित्य का सख्त निर्देश है की प्रदेश की संपर्क एवं लिंक मार्ग दुरुस्त होगी। जो धरातल पर शून्य है।प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत बनाई गई सड़क के उखड़ने से अधिकारियों के कार्य प्रणाली पर सवाल खड़े हो रहे हैं। यह स्थिति तब है जब सड़क निर्माण में पैसा पानी की तरह बहाया जा रहा है। तमाम कायदे-कानून के बाद भी ठेकेदारों की मनमानी से सरकार की ओर से पारदर्शिता को लेकर किए जा रहे तमाम दावों पर सवाल खड़े हो रहे हैं। विरोध प्रदर्शन में गालिब शेख,इंद्रजीत यादव सुरेंद्र यादव दिलीप कुमार सुरेश चौहान सुभाष राजभर, सहित तमाम लोगों ने विरोध प्रदर्शन किया।