शौच के लिए निकला था युवक, सड़क दुर्घटना में हुई मौत
आजमगढ़ बिंद्राबाज़ार। गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार) में थाने के पास बृहस्पतिवार की सुबह लगभग 6:30 बजे शौच के लिए गए रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार 35 वर्ष पुत्र राम हरि की अज्ञात वाहन की चपेट में आने से मौत हो गई। सूचना पर पहुंची गंभीरपुर पुलिस ने शव को कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जानकारी के अनुसार गंभीरपुर थाना क्षेत्र के रसूलपुर माफी गांव निवासी भरत कुमार प्रतिदिन टहलने के लिए रानीपुर रजमो (बिंद्रा बाजार) थाने से 50 मीटर आगे हाईडिल के सामने से गुजर रहा था कि पीछे से अज्ञात वाहन ने टक्कर मार दी स्थानीय ग्रामीणों द्वारा एम्बुलेंस को सूचना दी मौके पर पहुची एम्बुलेंस ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र मुहम्मदपुर ले गए जहां पर डॉक्टरो ने भरत कुमार को मृत घोषित कर दिया। मृतक कुर्सी और खाट बिन कर अपना और अपने परिवार का भरण पोषण करता था। मृतक पांच भाई दो बहन में तीसरे नंबर पर था, मृतक का एक पुत्र अभय 4 वर्ष का है। मृतक की पत्नी माधुरी देवी लगभग सात महीने की गर्भवती भी है। मृतक की माता शांति देवी समेत पूरे परिवार का रो-रोकर बुरा हाल है।