आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार
जानकारी के मुताबिक रात को 10 से 11 बजे के लगभग रसुलपुर माफी निवासी 4 युवक एक कार से आंगन ढाबा की तरफ पहुचे ही थे कि तभी उनकी कार एक ट्रक की चपेट में आ गई जिससे अंकित यादव 18 पुत्र स्वर्गीय प्रताप यादव, रणधीर यादव 19 पुत्र परभन्स यादव, अभय यादव 19 पुत्र बहादुर यादव, नीरज 18 पुत्र जेहलू सभी कार में सवार थे सभी गंभीर रूप से घायल हो गए। सभी घायलों को जिला अस्पताल भेजा गया जिसमें रणधीर यादव तथा नीरज की हालत अभी भी गंभीर बनी हुई है। वही ट्रक चालक समेत फरार हो गया। सभी घायलों का इलाज जनपद मुख्यालय के निजी अस्पताल में चल रहा है।
बीती रात दुर्घटना में चार घायल, वाहन बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, ट्रक चालक फरार
