पूर्वाचल लाईफ/पंकज जायसवाल
जौनपुर। शाहगंज क्षेत्र के ताखा पश्चिम के चिड़िया मोड़ पर समाज सेवी सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने जरूरतमंद महिलाओं निःशुक कम्बल वितरण किया आप को बता दे कि यह कार्य करते हुए सातवां वर्ष हैं। इस वर्ष उन्होंने गोड़िला, ताखा पूरब, ताखा पश्चिम आदि गांव की लगभग 80 कम्बल वितरित किया। कार्यक्रम का संचलन ऋषि जायसवाल, आभार प्रदर्शन सुरेंद्र कुमार गुप्ता ने किया। सुरेंद्र गुप्ता के इस कार्य का तिलक धारी गुप्ता, राम अजोर गुप्ता, राम धनी, मिथिलेश सिंह, वीरेंद्र अग्रहरि, सर्वेश कुमार, विजय सिंह, सुभाष यादव, राहुल, प्रेम चन्द चौहान, पन्ना लाल गौड़, राहुल कुमार गौड़, रमेश अग्रहरि, विजय अग्रहरि, विनोद अग्रहरि, आदि लोगों ने जम कर तारीफ की।