आजमगढ़। बिंद्राबाज़ार/गंभीरपुर थाना के चौकी गोसाई की बाजार के ग्राम मई खरगपुर में रविवार की बीती रात में चोरों ने नगदी समेत 50000 नगद 7. 50 लाख का माल पार कर गए। ज्ञात हो कि मई खरगपुर निवासी संतोष राय पुत्र सूबेदार राय केपरिवार के लोग बीती रात भोजन करने के बाद बिजली नही होने से कुछ लोग बाहर बरामदे में और कुछ लोग छत पर सोने चले गए, रात में किसी समय चोर छत पर बरजे के सहारे चढ़ गये और सीढ़ी का दरवाजा तोड़कर घर में घुस गए! नगदी समेत और अन्य सामान लेकर फरार हो गए! सुबह जब परिवार के लोगों को नींद खुली तब उन लोगों को चोरी का आभास हुआ! गृह स्वामी के अनुसार चोरी में चोरों के हाथ नगदी समेत लगभग 8 लाख रुपए का चोरी हुआ! चोरी की सूचना पुलिस चौकी इंचार्ज गोसाई की बाजार को दे दी गई पुलिस चौकी प्रभारी आर.के. त्रिपाठी मौके पर पहुंचकर जांच पड़ताल करने के बाद चोरों की तलाश में जुट गए। संतोष राय पुत्र सूबेदार ने थाने पर लिखित तारीख दे दिया है।
छत के सहारे चढ़कर 8 लाख की चोरी
