दो सप्ताह पूर्व अमोनिया गैस के रिसाव को लेकर डीएम ने लिया था संज्ञान
पुलिस मामले की जांच में जुटी
जौनपुर। शाहगंज दादर बाइपास के सेण्ट थामस रोड स्थित भागीरथी कोल्डस्टोरेज मे दो सप्ताह पूर्व हुए अमोनिया गैस रिसाव को संज्ञान में लेते हुए जिलाधिकारी ने जांच के आदेश दिए थे। जांच के दौरान उक्त कोल्डस्टोरेज को बगैर लाइसेंस के चलाए जाने के कारण संबंधित अधिकारियों ने जांच पड़ताल कर पुलिस को तहरीर दिया। पुलिस ने संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कर मामले की जांच में जुटी। गत 13 अगस्त 2024 को दादर बाइपास के सेण्ट थामस रोड स्थित भागीरथी कोल्डस्टोरेज से अमोनिया गैस का रिसाव होने की वजह से स्थानीय लोगों के दम घूटने की खबर जोरों से क्षेत्र में आग की तरह फैल गई, जिसकी सूचना मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने मौके पर पहुंचकर उक्त अमोनिया गैस के रिसाव को इंजिनियर द्वारा बंद करवाया। इस मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी ने मामले की जांच उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया व जिला उद्यान अधीकारी रविन्द्र कुमार सिंह को जांच के लिए आदेशित किया।
उक्त कोल्डस्टोरेज वर्षो से बंद है। 22 अगस्त 2024 को उक्त कोल्डस्टोरेज की जांच के लिए पहुंचे उपजिलाधिकारी राजेश कुमार चौरसिया व उद्यान अधिकारी रविन्द्र कुमार सिंह ने उक्त कोल्डस्टोरेज पर छापेमारी की तो बगैर लाइसेंस के संचालित होते पाया गया। जिसको गंभीरता से लेते हुए। उद्यान अधिकारी ने पुलिस को अवैध संचालित कोल्डस्टोरेज के विरुद्ध तहरीर देकर संबंधित धाराओं में मुकदमा पंजिकृत कराया।